राजनांदगांव

एएसआई के बेटे की सडक़ हादसे में मौत
21-Oct-2024 1:04 PM
एएसआई के बेटे की सडक़ हादसे में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। राजनांदगांव-डोंगरगांव रोड स्थित फरहद चौक में एक सडक़ हादसे में पुलिस विभाग के एक एएसआई के बेटे की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। लालबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फरहद चौक निवासी देवयांश साहू अपनी मोटर साइकिल से 18 अक्टूबर को अपने मित्र के साथ ग्राम फरहद गया था, जो रात्रि करीब 11.30 बजे मित्र के साथ वापस आते समय फरहद चौक ओवरब्रिज के पास एक ट्रक चालक द्वारा तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में देवयांश साहू और उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां देवयांश की मौत हो गई और उसके मित्र को घायल  हालत में मेडिकल कॉलेज पेंड्री में भर्ती कराया गया। 

पुलिस ने मामले में धारा 106(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया। बताया जा रहा है कि मृत देवयांश साहू के पिता राजू साहू पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत हैं।


अन्य पोस्ट