राजनांदगांव

करवा चौथ पर पत्नी से मिलने जा रहे सिपाही की मौत
21-Oct-2024 1:04 PM
करवा चौथ पर पत्नी से मिलने जा रहे सिपाही की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। करवा चौथ पर पत्नी से मिलने जा रहे खैरागढ़ जिले के एक आरक्षक की  रविवार को सडक़ हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर 3 से 4 बजे की है। मृतक आरक्षक खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल का वाहन चालक था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सांकरी थाना जंगल गातापार निवासी व खैरागढ़ एसपी के वाहन चालक ओमकार सिंह धुर्वे रविवार अवकाश और करवा चौथ पर्व होने के कारण परिवार से मिलने  राजनांदगांव मोटर साइकिल से जा रहे थे, लेकिन सिंगारपुर गांव में साईड पर गाड़ी चलाने के बावजूद  एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी मौत हो गई।

ठेलकाडीह पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। देर शाम ओमकार का शव पीएम बाद परिजनों को सौंप दिया गया। 

सूत्रों का कहना है कि 2013 में पुलिस विभाग में एमटी आरक्षक के रूप में पदस्थ ओमकार धुर्वे का दो साल पहले ही नए जिले में ट्रांसफर हुआ था और एसडीओपी का वाहन चला रहे थे। लगभग 8 महीने पहले ही एसपी की गाड़ी चलाने का उन्हें अवसर मिला था।


अन्य पोस्ट