राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। जिला केसीजी अंतर्गत मकान मालिकों को किरायेदार की जानकारी पुलिस को देने पुन: अपील की गई है। पुलिस की अपील पर मकान मालिकों से लगातार सहयोग मिल रहा। किरायेदार की जानकारी पुलिस में नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जिला केसीजी के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम एव संदिग्ध व्यक्तियों तस्दीक हेतु जिला के बाहर दीगर जिला एवं अन्य राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों की लगातार भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
9 अक्टूबर को जिला केसीजी के सभी मकान मालिकों से अपील की कि यदि उनके मकान में कोई व्यक्ति किराये में निवास करता है तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थानाध्चौकी में दिनांक 25 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से जमा करें।
जिस पर जिला केसीजी अंतर्गत मकान मालिकों ने थाना ध् चौकी क्षेत्र में किरायेदार की जानकारी प्रोफॉर्मा में जमा करने से लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा है किंतु अभी भी कुछ मकान मालिकों के द्वारा किराएदार की जानकारी थाना में जमा नही किया गया है जिला केसीजी पुलिस के द्वारा पुन: अपील किया जाता है कि किरायेदार की जानकारी पुलिस थाना में अविलंब जमा करे उसके पश्चात यदि किसी मकान मालिक के द्वारा किरायेदार की जानकारी पुलिस को नही दी गयी और जांच में पाया जाएगा तो मकान मालिक सहित किराएदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किया जाएगा