राजनांदगांव
खूबचंद प्रदेश चुनाव और मधुसूदन सह चुनाव अधिकारी नियुक्त
20-Oct-2024 3:25 PM
.png)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को क्रमश: प्रदेश चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।
इसके अलावा डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और चंपादेवी पावले को भी सह चुनाव अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव से राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी ने इन पदों के लिए नाम मांगे थे। किरण देव की अनुशंसा पर उक्त भाजपा नेताओं को मनोनीत किया गया है।
राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी द्वारा उक्त नामों को सोशल मीडिया पर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। पारख और यादव को मिली इस जिम्मेदारी पर स्थानीय पदाधिकारियों और नेताओं ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे