राजनांदगांव
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा के लिए चुनिंदा दिन रह गए हैं। ऐसे में टिकट के लिए राजनंादगांव के कांग्रेस नेताओं ने डॉ. आफताब आलम को दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी बनाने के लिए जोरदार लॉबिंग को बनाए रखा है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आलम ने दिल्ली के कई नेताओं से भी टिकट के लिए दावा ठोंका है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रायपुर से राजनांदगांव आकर चुनाव लडऩे के आधार पर आलम को रायपुर दक्षिण विधानसभा से उम्मीदवार बनाने की पैरवी कर रहे हैं।
डॉ. आलम पेशे से पत्रकार हैं और सामाजिक संस्थाओं की गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि आलम ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत अन्य प्रमुख नेताओं के समक्ष चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की है।