राजनांदगांव

मोहला से मानपुर लौटते हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। मोहला से मानपुर लौट रहे एक स्कूली व्याख्याता की शनिवार दोपहर को सडक़ हादसे में मौत हो गई। बाईक सवार शिक्षक एक मोड़ में अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहला-विकासखंड के हथरा हायर सेकंडरी स्कूल में बतौर कॉमर्स विषय के लेक्चरर महेन्द्र देशलहरा एक विभागीय बैठक से मोहला से मानपुर की ओर जा रहे थे। शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे जबकसा मोड़ में उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। घटनास्थल पर ही लेक्चरर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मूलत: राजनंादगांव विकासखंड के सोमनी क्षेत्र के फरहद के रहने वाले महेन्द्र वर्तमान में अंबागढ़ चौकी के मेरेगांव स्थित बालक हायर सेकंडरी स्कूल में अटैच थे। जिला शिक्षा अधिकारी मोहला में वह विभागीय बैठक में शामिल होने के बाद मानपुर की ओर जा रहे थे।
मोहला से करीब 10 किमी दूर जबकसा मोड़ में उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा घुसी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई।
बताया जा रहा है कि शिक्षक को मृत अवस्था में मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देशलहरा की अच्छे शिक्षकों में गिनती होती थी। इस साल के बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उनके विषय के 100 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। इस घटना की खबर से शिक्षा विभाग में शोक का माहौल है।