राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगांव में एक दिवसीय विशेष युवोदय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह एवं बाल सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. चेतना देसाई उपस्थित थी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने सभी युवोदय स्वयंसेवियों को बधाई दी और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। बाल सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. चेतना देसाई ने युवोदय स्वयंसेवियों से बाल सुरक्षा, शिक्षा, स्वच्छता जैसे विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के संचालन, कार्य करने के विभिन्न क्षेत्र, कार्य करने के तरीके एवं प्रशासन द्वारा मिलने वाली सहायता जैसे विभिन्न विषयों पर विशेष चर्चा की। डॉ. चेतना देसाई ने युवोदय स्वयंसेवियों के जिज्ञासाओं का समाधान करते समाज में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में यूनिसेफ जिला समन्वयक दिव्या राजपूत, शासकीय नवीन महाविद्यालय अर्जुनी के कार्यक्रम प्रभारी ओमप्रकाश सहारे, युवोदय स्वयंसेवी विनोद कुमार टेम्बुकर के साथ शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव तथा नवीन महाविद्यालय अर्जुनी, कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव तथा नवीन महाविद्यालय घुमका एवं बड़ी संख्या में युवोदय स्वयंसेवी उपस्थित रहे।