राजनांदगांव

श्री योग वेदांत सेवा समिति कर रही असहाय लोगों की सेवा
19-Oct-2024 3:55 PM
श्री योग वेदांत सेवा समिति कर रही असहाय लोगों की सेवा

लोगों को कपड़े, मिठाई वितरण व भंडारे का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। 
श्री योग वेदांत सेवा समिति इन दिनों दीपावली अवसर पर आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर गरीब व असहाय लोगों की सेवा कर रही है। आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर भंडारा व जरूरत की सामग्री वितरित कर रही है। 

श्री योग वेदान्त सेवा समिति के प्रमुख रोहित चंद्राकर, टीके चंद्राकर एवं संजय साहू ने  बताया कि संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से वनांचल आदिवासी क्षेत्रो में सामग्री वितरण व भंडारे का आयोजन करते हैं। इस बार यह आयोजन 10 अक्टूबर से शुरूआत की गई, जो दीपावली तक अनवरत चलता रहेगा। 10 अक्टूबर को  को मोहला क्षेत्र, 13 को मनगटा, 15 को गंडई, 17 को छुरिया में आयोजन किया गया। इसी तरह दीवाली तक डोंगरगढ़, खैरागढ़, डोंगरगांव क्षेत्र में भी भंडारे का आयोजन जारी रहेगा। 

उन्होंने बताया कि अब तक बारह सौ गरीब परिवारों के घरों में जीवनोपयोगी सामग्री में अनाज, बर्तन, कपड़ा, कम्बल,  बच्चे व बड़ों के लिए कपड़े, महिलाओं के लिए साडिय़ां, तेल, दीपक, बाती, मिठाईयां, फल, चप्पल, राशन सामान, सब्जी, नए वर्ष का कैलेंडर, लॉकेट आदि सामग्री वितरित किया जा रहा है।

समिति के टीके चंद्राकर, दिलीप सिन्हा एवं प्रवीण चक्रधारी ने बताया कि मोहला समिति द्वारा मोहला-मानपुर के क्षेत्रों में जरूरतमंदों में सामग्री वितरण किया गया। इसी तरह  गंडई समिति द्वारा डन्डुटोला में जहां ना बिजली है न सडक़ है, ऐसे जगह पर जरूरतमंदों की सेवा की गई। मनगटा के पहाड़ी क्षेत्र में बसे पहाडीपाट मंदिर में दरिद्रनारायणो को एकत्रित कर सामग्री वितरण किया गया। छुरिया क्षेत्र के ग्राम जोब में भी भंडारे का आयोजन किया गया। राजनांदगांव जिले में अब तक बारह सौ परिवारों तक सामग्री पहुंचाने की सेवा किया जा चुका है। 
 


अन्य पोस्ट