राजनांदगांव

आरोपी को भेजा गया जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। नाबालिग को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग पीडि़ता को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 31 अगस्त चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर 137(2) बीएनएस कायम कर अपहृता की विवेचना पता तलाश में लिया गया। चिखली पुलिस ने टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी शुरू की । 17 अक्टूबर को अपहृता को सोमनी क्षेत्र के ग्राम ककरैल से आरोपी फलेन्द्र विश्वकर्मा 22 वर्ष के पास होने की सूचना पर बरामद किया गया। नाबालिग से पूछताछ करने पर दोनों एक-दूसरे से प्यार होना व आरोपी फलेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा नाबालिग होना जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर विवाह कर पत्नी की तरह रखकर कई बार शारीरिक संबंध बनाना बताने पर प्रकरण में धारा 64 बीएनएसए 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी फलेन्द्र विश्वकर्मा से पूछताछ किया गया।
अपराध स्वीकार करने और मेडिकल मुलाहिजा से पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।