राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। मां बम्लेश्वरी देवी संयुक्त पदयात्री सेवा पंडाल का समापन अभिलाषा के दिव्यांग बच्चों के महाआरती व आभार के संपन्न हुआ। इस नवरात्र में धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में धर्म सेवा के लिए प्रथम बार आयोजन समिति द्वारा भगवताचार्य पं. विनोद गोस्वामी को राजनांदगांव रत्न का सम्मान प्रदान किया गया।
उक्त जानकारी देते आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, हेमंत तिवारी, राकेश ठाकुर, योगेश साहू, अध्यक्षद्वय संदेश जैन व मधु खंडेलवाल, सचिव सूरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा व मनीष यादव ने बताया कि 9 दिनों तक श्री बागेश्वर धाम मंदिर परिसर भवन में पदयात्रियों की सेवा संचालित थी। प्रतिदिन संध्या-प्रात: आरती के पश्चात प्रसादी वितरण की जा रही थी।
महाप्रसादी भंडारा भी सप्तमी के दिन आयोजित किया गया। जिसमें कन्या पूजन, भोज के पश्चातबड़ी संख्या में भक्तों ने महाप्रसादी ली।
संध्या महाआरती के अंतिम 9वीं दिवस को अभिलाषा सेवा संस्था के दिव्यांग, नि:शक्त नौनिहाल बच्चों के आतिथ्य में भगवान श्री बागेश्वर महादेव माता बमलेश्वरी दुर्गा मां की महाआरती की गई। दिव्य बच्चों का तिलक लगाकर आयोजन समिति की स्वागत अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता द्वारा किया गया। तत्पश्चात उन्हें प्रसादी वितरण कर उपहार देकर सम्म इसी के साथ इस सत्र के नवरात्र के आयोजन को विराम दिया गया।