राजनांदगांव

पटाखा कारोबारियों की मांग पर भूखंड शुल्क में कमी
19-Oct-2024 2:43 PM
पटाखा कारोबारियों की मांग पर  भूखंड शुल्क में कमी

महापौर-आयुक्त ने घटाई शुल्क राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
इस वर्ष भी दीपावली पर पटाखा दुकानें लगेंगी। जिसके लिए नगर निगम द्वारा 22 अक्टूबर को लाईसेंसी पटाखा व्यवसायियों को लाटरी के माध्यम से विधिवत आबंटित किया जाएगा।  आबंटन करने अस्थाई भूखंड शुल्क में इस वर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। वृद्धि दर कम करने पटाखा व्यवसायियों द्वारा महापौर हेमा सुदेश देशमुख एंव आयुक्त अभिषेक गुप्ता से मांग की गई। 

पटाखा व्यवसायियों के हित में  महापौर देशमुख एवं आयुक्त  गुप्ता ने दर में कमी की। दर कम होने पर अस्थाई भूखंड शुल्क 4590 रुपए के स्थान पर अब व्यवसायियों को 4200 रुपए देने निर्णय लिया गया।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष की प्रक्रिया के तहत नगर निगम द्वारा पटाखा दुकान के लिए लाईसेंसी पटाखा  व्यवसायियों से 22 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक वर्तमान लाईसेंस  वर्ष 2024-25 के प्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के लिए आवेदन शुल्क एवं अस्थाई भूखंड आबंटन शुल्क राशि 4590 रुपए देकर आवेदन प्राप्त कर जमा करना था। 

पटाखा  व्यवसायियों की मांग पर शुल्क में कमी करते अस्थाई भूखंड शुल्क 4590 रुपए के स्थान पर अब व्यवसायियों को 4200 रुपए निर्धारित तिथि 22 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक आवेदन के साथ जमा करना होगा। आवेदनों के परीक्षण उपरांत दुकानों का अस्थाई भूखंड आबंटन नंबरिंग लाटरी के माध्यम से 22 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे नगर निगम के सभागृह में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पटाखा व्यवसायियों को 4200 रुपए का रसीद लेकर लाटरी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 
 


अन्य पोस्ट