राजनांदगांव

आईजी-कलेक्टर ने बाईक से किया नक्सल क्षेत्र का भ्रमण
19-Oct-2024 2:42 PM
आईजी-कलेक्टर ने बाईक से किया नक्सल क्षेत्र का भ्रमण

 आधा दर्जन गांव में शिक्षा और प्रस्तावित निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा ने कलेक्टर संजय अग्रवाल  और एसपी मोहित गर्ग के साथ डोंगरगढ़ क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम खोलारघाट, खुर्सीपारखुर्द, कौहापनी, कुर्रेझर, चिखलाकसा क्षेत्र में मोटर साइकिल से आकस्मिक भ्रमण किया। साथ ही ग्रामीणों और आंगनबाड़ी व स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात कर शिक्षा गुणवत्ता व मध्यान्ह भोजन के संबंध में चर्चा की। बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट भी वितरित किया गया। पूर्व में प्रस्तावित रोड एवं पुल-पुलिया का निरीक्षण किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, एएसपी नक्सल अभियान मुकेश ठाकुर समेत  मनोज मरकाम, आशीष कुंजाम,  अजीत ओगरे, मिलन सिंह, ढाल सिंह व अन्य नक्सल सेलए, डीआरजी के अधिकारी व जवान डोंगरगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम खोलारघाट, खुर्सीपार खुर्द, कौहापानी, कुर्रेझर, चिखलाकसा क्षेत्र में मोटर साइकिल से भ्रमण किया गया एवं ग्रामीणों एवं आंगनबाड़ी व स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात कर शिक्षा गुणवत्ता एवं मध्यान्ह भोजन के संबंध में चर्चा की गई है। बच्चों को चाकलेट व बिस्किट भी बांटा गया।

भ्रमण के दौरान प्रस्तावित रोड़ एवं पुल-पुलिया का भी निरीक्षण कर चर्चा किया गया। तत्पश्चात कैम्प कोठीटोला में पुलिस एवं आईटीबीपी द्वारा 30-35 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को लिखित एवं फिजिकल फिटनेस की तैयारी करवाया जा रहा है, उनसे कैम्प कोठीटोला में मुलाकात किया गया एवं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली गई तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मोटिवेट किया गया।
 


अन्य पोस्ट