राजनांदगांव

प्रीमियम भुगतान व अनुबंध नहीं करने पर 2 दुकानें सील
18-Oct-2024 3:28 PM
प्रीमियम भुगतान व अनुबंध नहीं करने पर 2 दुकानें सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
नगर निगम द्वारा हाट बाजार में भूतल एवं प्रथम तल में व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है। निर्मित दुकानों को नियमानुसार नीलामी के माध्यम से आबंटित किया गया है। आबंटितों को प्रीमियम राशि का भुगतान करने नोटिस जारी किया गया, नोटिस उपरांत भूतल के 18 दुकानदारों ने प्रीमियम का भुगतान किया तथा शेष 2 दुकानों में एक दुकानदार द्वारा प्रीमियम जमा नहीं करने व 1 दुकानदार द्वारा अनुबंध नहीं कराने पर नगर निगम आयुक्त  अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर भूतल के क्रमश: दुकान क्र. 14 व 20 को निगम द्वारा तालाबंदी कर सील करने की कार्रवाई की गई।

प्रीमियम की राशि का भुगतान नहीं करने व अनुबंध नहीं कराने पर आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश पर राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर व राजकुमार बंजारे, राजस्व लिपिक प्रकाश साहू एवं निगम की टीम हाट बाजार के पास भूतल की दुकान क्रं. 14 जो बलराम सोनकर को आबंटित है इनके द्वारा बकाया प्रीमियम राशि 3.74 लाख रुपए जमा नहीं किया गया। इसी प्रकार दुकान क्र. 20 जो हीरालाल साहू को आबंटित है, जिन्होंने अनुबंध नहीं करा किराया जमा नहीं किया, जिस पर कार्रवाई  करते उपरोक्त दोनों दुकान में तालाबंदी कर सील की गई।

आयुक्त गुप्ता ने बताया कि निगम द्वारा हाट बाजार में भूतल एवं प्रथम तल में 20-20 दुकानों का निर्माण किया गया है। जिसकी नियमानुसार नीलामी की गई। नीलामी उपरांत प्रीमियम राशि जमा कर अनुबंध कराने नोटिस दिया गया, नोटिस उपरांत भूतल के 18 दुकानदारों ने प्रीमियम की राशि जमा कर अनुबंध करा किराया दिया जा रहा है, किन्तु दुकान क्र. 14 के दुकानदार  बलराम सोनकर ने प्रीमियम की शेष राशि जमा नहीं किए। उसी प्रकार दुकान क्र. 20 के दुकानदार  हीरालाल साहू ने अनुबंध नहीं कराया। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया गया। नोटिस उपरांत इनके द्वारा निगम में सम्पर्क नहीं किया गया, जिस पर कार्रवाई करते उपरोक्त दोनों दुकानें सील की गई।


अन्य पोस्ट