राजनांदगांव

मासूम से रेप के आरोपी को मिले फांसी की सजा
18-Oct-2024 3:18 PM
मासूम से रेप के आरोपी को मिले फांसी की सजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। जिला सर्व यादव समाज ने धमतरी में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री व राज्यपाल से की गई है। समाज ने जिला प्रशासन को शुक्रवार को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

जिला सर्व यादव समाज के जिलाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते कहा कि पीडि़त मासूम का उच्च स्तरीय इलाज, पीडि़त को शासन-प्रशासन के माध्यम से बेहतर उच्च शिक्षा नि:शुल्क व्यवस्था, घटना की उच्च स्तरीय व्यवस्था, पीडि़त परिवार के सदस्य को जीवनयापन के लिए शासकीय नौकरी तथा एक करोड़ की सहायता राशि, आरोपी को फांसी की सजा तथा उक्त प्रकरण में दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर यादव समाज उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा। इस दौरान समाज के अन्य लोग भी शामिल थे।


अन्य पोस्ट