राजनांदगांव

कमला कॉलेज और सोमनी दशहरा उत्सव में शामिल हुए महामंत्री कन्नौजे
17-Oct-2024 2:59 PM
कमला कॉलेज और सोमनी दशहरा उत्सव में शामिल हुए महामंत्री कन्नौजे

कमला कॉलेज में दीपक बैज रहे मुख्य अतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर।
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर सोमनी और स्थानीय कमला कॉलेज मैदान में विशाल रावण पुतले का दहन किया गया। दोनों कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के दक्षिण ब्लॉ के महामंत्री नीरज कन्नौजे विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कमला कॉलेज में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के मुख्य आतिथ्य में रावण पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू उपस्थित थे। कमला कॉलेज में मुख्य अतिथि बैज का कन्नौजे ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 

बताया जा रहा है कि कन्नौजे ने एक संक्षिप्त मुलाकात में बैज से आसन्न नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गहन चर्चा की। बैज ने उनके सुझाव को अमल में लाने का भरोसा दिया। वहीं कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बैज ने कन्नौजे को शाबासी दी। इस बीच सोमनी में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में भी कन्नौजे ने शिरकत की। सोमनी के कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, अभिमन्यु मिश्रा, दीपांकर दुबे, सोनू मिश्रा, जितेन्द्र पांडे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे। 


अन्य पोस्ट