राजनांदगांव

मोहबे और जैन का जाना कॉलेज के लिए बहुत बड़ी क्षति - ठाकुर
17-Oct-2024 2:58 PM
मोहबे और जैन का जाना कॉलेज के लिए बहुत बड़ी क्षति - ठाकुर

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिनों डॉ. हेमलता मोहबे और डॉ. चंद्रकुमार जैन के निधन पर शोक श्रद्धांजलि आयोजित की गई। शोक श्रद्धांजलि में दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा उनके योगदान का भी उल्लेख किया गया। प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने कहा कि डॉ. मोहबे और डॉ. जैन का इस दुनिया से जाना इस महाविद्यालय के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर मुनि राय ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि मोहबे के निधन से इस संस्था ने अपना अभिभावक खो दिया है। वे हम सभी के मार्गदर्शक थी। वे इस संस्था के गुरुओं के भी गुरु थी। इसी प्रकार डॉ. चंद्रकुमार जैन की मंचीय आवाज हम सबके कानों में गुूजती रहेगी।
वे योग्य प्राध्यापक और कुशल वक्ता थे। शोक श्रद्धांजलि में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, रजिस्ट्रार, जनभागीदारी शिक्षक एवं कार्यालयीन स्टाफ  शामिल थे।


अन्य पोस्ट