राजनांदगांव

त्यौहारी खर्च के लिए निकाले थे बैंक से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। दीपावली पर्व पर त्यौहारी खर्च के लिए डोंगरगढ़ के एक बुजुर्ग बैंक से लाखों रुपए निकालकर घर जाने के दौरान उठाईगिरी का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा बुजुर्ग से रास्ते में रुपए गिरने का झांसा देते उसकी दोपहिया वाहन से रकम की थैली लेकर फरार हो गए। डोंगरगढ़ पुलिस शिकायत के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बेलगांव के रहने वाले 64 वर्षीय प्रकाशचंद्र अग्रवाल 15 अक्टूबर को दीवाली पर्व के खर्च के लिए दोपहर करीब 12.40 बजे डोंगरगढ़ स्टेट बैंक से दो लाख रुपए थैला में लेकर घर जाने निकला था। रकम की थैली स्कूटी के सामने हैंडल में रखकर जा रहा था, तभी एक बत्ती पांच रास्ता में विनोद अग्रवाल के घर के सामने एक मोटर साइकिल में दो व्यक्ति सामने से आकर तुम्हारा पैसा गिरा है, बोलकर स्कूटी हैंडल में रखे 2 लाख रुपए को निकालकर उठाईगिरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति की उम्र करीब 40-41 साल है। डोंगरगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
चेक से निकाली थी राशि
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह बैंक के खाता से चेक से निकालकर अपनी स्कूटी में बैठकर दो लाख रुपए को अपनी स्कूटी के हैंडल में रखकर अपने रिश्तेदार विनोद अग्रवाल के घर एक बत्ती पांच रास्ता जा रहा था कि 15 अक्टूबर को दोपहर 12.40 बजे रिश्तेदार के घर के आगे पहुंचा था, तभी दो व्यक्ति बाइक में आए और स्कूटी से आगे निकलकर आपका पैसा गिर गया है, बोला तो मैं गाड़ी रोककर पीछे देखने लगा, वहां कुछ नोट पड़ा हुआ था, तभी गाड़ी से उतरकर पैसा को उठाने लगा तो वे लोग स्कूटी के हैंडल में रखा 2 लाख रुपए नगदी को निकालकर खैरागढ़ रोड़ की ओर फरार हो गए।
बिना नंबर प्लेट की थी बाइक
बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल में थे, उनका रंग सांवला उम्र करीब 40-41 साल के थे, जो दो लाख रुपए उठाईगिरी किए। उनका मोटर साइकिल काले रंग का था। जिसमें नंबर प्लेट नहीं था। बाइक चलाने वाला व्यक्ति का बाल लंबा व चेक फुल शर्ट एवं जींस पहना था और पीछे बैठे व्यक्ति की उम्र करीबन 40 साल, सिर में टोपी पहना था।