राजनांदगांव

ढाबों में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर कार्रवाई की मांग
16-Oct-2024 2:51 PM
ढाबों में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर कार्रवाई की मांग

आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, प्रदर्शन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। अजीत जोगी युवा मोर्चा राजनांदगांव ने बुधवार को जिले में स्थित बियर बार समय से अधिक खुले रहने को लेकर आपत्ति दर्ज कराते और जिले में स्थित ढ़ाबों में अवैध तरीके से शराब पिलाने पर कार्रवाई करने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते मांग की है।

अजीत जोगी युवा मोर्चा राजनंादगांव के युवा जिलाध्यक्ष बिलाल सौलिन खान ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कहा कि जिले में स्थित समस्त बार में समय से ज्यादा देर तक खोलकर शराब पिलाई जाती है।

तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर बंद करवाएं। साथ ही जिले में स्थित ज्यादातर ढ़ाबों में अवैध तरीके से बैठकर शराब पिलाई जा रही है। इस पर भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।

 उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं किए जाने पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में 2 दिन के भीतर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस दौरान आशिफ खान, सुमित साहू, टिकेश्वर श्रीवास, रेहान खान, खालिद खान, रितिक भुआर्य, सुमेश यादव, शिवम यादव, रितेश यादव, खेमचंद साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट