राजनांदगांव

लोक कलामंच स्वरधारा की होगी प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा बर्फानी आश्रम परिसर में शरद पूर्णिमा पर्व कल 16 अक्टूबर को रात्रि में मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्वांस, दमा व अस्थमा पीडि़तों को जड़ी बुटीयुक्त खीर प्रसाद का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक कलामंच स्वरधारा की भी प्रस्तुति रात्रि में होगी।
संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू ने बताया कि शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में संपन्न होने के बाद संस्था द्वारा मानव एवं जनकल्याण के तहत श्वांस, दमा व अस्थमा पीडि़तों को दुर्लभ जड़ी बुटियां एकत्रित कर जड़ी बुटीयुक्त खीर प्रसादी तैयार का ब्रम्हमुहूर्त में वितरित की जाती है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा लगभग 30 हजार से भी अधिक पीडि़तों के लिए खीर प्रसाद तैयार करवाया जा रहा है, जिसे शरद पूर्णिमा की रात्रि तैयार कर श्रद्धालुओं को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। इसके लिए संस्था ने व्यापक पैमाने पर तैयारी प्रारंभ कर दी है। वहीं पीडि़तों से पंजीयन कराने की अपेक्षा की है। पीडि़त प्रसाद ग्रहण करने से 6 घंटा पूर्व व पश्चात न सोये। सचिव श्री शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा लोक कलामंच व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी संस्कारधानी के लोक कलाकार विष्णु कश्यप द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक कलामंच स्वरधारा के कलाकारों द्वारा कर्मा, ददरिया, सुवा, जस व पारंपरिक गीत व नृत्य के अलावा हास्य व्यंग्य प्रहसन प्रस्तुत किया जाएगा। संस्था ने आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम से भी सहयोग मांगा है। संस्था द्वारा श्रद्धालुओं से अपेक्षा की गई है कि वे अपना पंजीयन मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ पहुंचकर अवश्य कराएं। इस आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, श्रीगुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, दामोदर अग्रवाल, कमलेश सिमनकर, संतोष खंडेलवाल, सूरज जोशी, आलोक जोशी, लीलाधर सिंह, कुलबीर छाबड़ा, संजय खंडेलवाल, योगेन्द्र पांडे, मनीष परमार सहित अन्य सदस्यगण तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।