राजनांदगांव

एसपी ने की शस्त्रों की पूजा-अर्चना
14-Oct-2024 2:44 PM
एसपी ने की शस्त्रों की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। खैरागढ़ पुलिस लाइन में इस बार भी विजयादशमी अवसर पर शनिवार को शस्त्र पूजा की गई। इस शस्त्र की पूजा में एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा शस्त्र पूजा के बाद हर्ष फायर भी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार विजयादशमी अवसर पर शस्त्रागार केसीजी में सुबह 10.30 बजे पूरे विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्रों एवं वाहनों की पूजा-अर्चना एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी नेहा पांडेय द्वारा किया गया। शस्त्र पूजा में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़-गंडई लालचंद मोहले, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप येरेवार, रक्षित निरीक्षक के. देव राजू, खैरागढ़ थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र बंजारे,  सायबर सेल प्रभारी निरी. अनिल शर्मा, यातायात प्रभारी निरी. शक्ति सिंह तथा रक्षित केंद्र पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी शस्त्र पूजा में सम्मिलित होकर किसी भी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आमजनों की हर संभव मदद कर उनकी रक्षा करने, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई करने  एवं  जिले को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प केसीजी पुलिस द्वारा लिया गया। साथ ही जिले में शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा बना रहे, के लिए शांति हवन कर जिलेवासियों की खुशहाली की कामना करते विजयादशमी की समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी गई।

एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि पुलिस विभाग में शस्त्र का विशेष महत्व है। आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को कई बार शस्त्र भी उठाना पड़ता है, शस्त्र पूजा का आयोजन कर विजयादशमी के दिन पुलिस लाइन में विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं देते कहा कि विजयदशमी का पर्व आपके जीवन में खुशियां लेकर आए। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है और इसको इसी तरह से सेलिब्रेट करें और अपने अंदर के रावण को मारकर राम को जगाएं। उपस्थित स्टाफ  को प्रसाद का वितरण किया गया तथा पूजित शस्त्रों से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप. पुलिस अधीक्षक एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी व रक्षित निरीक्षक द्वारा हवाई फायरिंग भी किया गया।


अन्य पोस्ट