राजनांदगांव

गौरीनगर स्कूल मैदान में मना विजयादशमी पर्व
14-Oct-2024 2:33 PM
गौरीनगर स्कूल मैदान में मना विजयादशमी पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हफीज खान के नेतृत्व में इस वर्ष भी धूमधाम से आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही। साथ ही बच्चों की डांस प्रतियोगिता एवं वार्ड के ऐसे रहवासी जिन्होंने जिले से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक गौरीनगर व राजनांदगांव का नाम रौशन किया है, उन्हें टीका लगाकर शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। तत्पश्चात आतिशबाजी का आनंद सहित प्रभु श्रीराम, श्री लक्ष्मण व श्री हनुमान के रूप आए बच्चों के साथ रावण दहन किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि इस समिति के गठन व इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमेशा से ही कौमी एकता को बढ़ावा देते आपसी सौहाद्र का संदेश देना है। हर एक पर्व हम यहां धूमधाम से साथ मे मनाते हैं। इसी कड़ी में इस साल भी हमने भव्य आतिशबाजी व रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही हमारी परंपरा रही है कि बच्चों व वार्ड की उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने उनका सम्मान करती है। वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है। 

सम्मान पाने वालों में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक हाजी हलीम बख्श गाजी एवं हज्जन सबीहा गाजी को हज करके लौटने पर कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति द्वारा सम्मान किया गया। इसी प्रकार सुशीला नेताम अध्यक्ष प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ गोडवाना गोड महासभा का समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु व खेमू यादव, मोहनलाल छेदैय्या, हेमराय यादव, राजेश बाघ, नीरू सेंदुर, सुजान सोना, साबिर अली एवं मनोहर गजभिये द्वारा शासकीय पदो पर रहते समाज के प्रति अपनी भागीदारी पूरी ईमानदारी से निभाते सेवानिवृत्त हुए, जिन्हें कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति द्वारा सम्मान किया गया तथा वार्ड में निवासरत उत्कृष्ट छात्र-छात्रा राज सिन्हा आईसीएसएफ में प्रथम, अलवीरा कुरैशी सीजी बोर्ड दसवी में टॉपर, शकाइना नाग साइकोलॉजी में गोल्ड मेडलिस्ट, वैशाली यादव स्नातक में प्रथम स्थान, उत्कृष्ठ खिलाड़ी विवेक कुमार तिवारी सॉफ्टबॉल में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय में प्रतिनिधि, ओमान नारायण तंबोली सब जूनियर नेशनल बेसबाल, रिफत नाज राज्य स्तरीय चित्रकला में टॉपर, समृद्धि शर्मा लॉन टेनिस में राज्य स्तरीय प्रतिनिधि, धरा सिन्हा सीबीएसई दसवी टॉपर, मानसी मंडावी सीजी बोर्ड दसवी टॉपर इत्यादि का सम्मान किया गया। रावण रूपी पुतला का निर्माण जीएल देवांगन एवं मोहन छेदैय्या ने किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश मोजेश ने की।

उक्त कार्यक्रम में श्री खान सहित वार्ड पार्षद समद खान, सतीश लाल, शाकिर खान, हरीश यादव, विजय यादव, यासीन शेख, नरेंद्र सुलाखे, नरेश यादव, चंदन बनाफर, निलेन्द्र यादव, ताहिर अली, रंजीत यादव, बंशी लाल साहू, नागेश बंजारे, बिलाल शेख, राजू राजपूत, निर्मला यादव, रानी यादव आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट