राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। डोंगरगढ़ मेला में चाकू दिखाकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू और चूड़ा को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के मुढ़ीपार निवासी रविन्द्र वैष्णव 19 वर्ष 10 अक्टूबर को मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर मेला घूमने गया था। रात्रि लगभग 10 बजे प्रार्थी नाव वाला झूला में झूला झूलने के लिए चढ़ा और सीट में बैठ रहा था, तभी आरोपी मो. अरशद खान निवासी डोंगरगढ़ आया और प्रार्थी को सामने वाला सीट में जाने धमकाने लगा।
उसी समय झूला चालू हो गया और प्रार्थी आगे सीट में नहीं जा पाया तो आरोपी अरशद खान प्रार्थी को मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा और हाथ में चाकू लेकर धमकाने लगा तथा हाथ में पहने चूड़ा को निकालकर प्रार्थी के सिर में चार-पांच बार मारकर चोंट पहुंचा दिया। इससे प्रार्थी के सिर में गहरी चोंट आया व प्रार्थी लहुलुहान हो गया। रिपोर्ट पर डोंगरगढ़ में धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को पकडक़र घटना में प्रयुक्त चूड़ा और चाकू को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सूत्रों का कहना है कि आरोपी मो. अरशद खान आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जो विगत 5 वर्षों में ही 8 अपराध एवं 3 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ अपने आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी कर आपराधिक जीवन व्यतीत कर रहा है। इस वर्ष हाल ही में आरोपी अरशद खान के विरूद्ध गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट करने का रिपोर्ट दर्ज है व इसके पूर्व एक रेलवे पुलिस से मारपीट करने के मामला में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।