राजनांदगांव

ग्रामवासियों ने मधुसूदन से स्कूल भवन निर्माण की दोहरायी थी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राजनांदगांव जिला अंतर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम मोरकुटुम्ब में नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण हेतु 75 लाख 23 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। मोरकुटुम्ब में हाईस्कूल भवन निर्माण की मांग काफी पुरानी है, जो स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा बार-बार शासन प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की जाती रही है।
पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने ग्रामवासियों की मांग पर शासन प्रशासन से पत्राचार कर मोरकुटुम्ब में हाईस्कूल भवन निर्माण का प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट में प्रावधानित करने हेतु प्रयास किया था, जिस पर राज्य शासन द्वारा सकारात्मक रूप से कार्रवाई करते उक्त प्रस्ताव को इस वर्ष बजट में शामिल कर छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालयए महानदी भवन नवा रायपुर से विभागीय आदेश जारी करते ग्राम मोरकुटुम्ब में नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष यादव ने ग्रामवासियों को अवगत कराते बताया कि कलेक्टर द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता को विभागीय पत्र के माध्यम से नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम मोरकुटुम्ब के ग्रामवासियों ने नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते इसके लिए विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया गया है।