राजनांदगांव

शरब संग आरोपी पकड़ाया
11-Oct-2024 4:30 PM
शरब संग आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
अधिक मात्रा में शराब रखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 260 नग देशी शराब जब्त कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।  आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में डोंगरगांव पुलिस ने शराब रेड कार्रवाई की। आरोपी विनय देवांगन 29 साल निवासी बस स्टैंड ग्राम राजा खुज्जी द्वारा अधिक मात्रा में शराब अपने पास रखा, रंगे हाथों मिला। आरोपी के पास से कुल 260 नग देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 23400 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध डोंगरगांव थाना में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी का जुर्म अजामानतीय होने से न्यायालय में पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट