राजनांदगांव

निर्माणी मजदूरों ने प्रदेश अधिवेशन में रखी समस्याएं
11-Oct-2024 4:28 PM
निर्माणी मजदूरों ने प्रदेश अधिवेशन में रखी समस्याएं

राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। भारतीय मजदूर संघ के संबद्ध छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ का एक दिवसीय अधिवेशन गत दिनों भामसं कार्यालय रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेशभर के लगभग 23 जिलों से आए निर्माण मजदूरों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने जिलें का वृत्त रखा व क्षेत्र की समस्या से सभा को अवगत कराया। भामसं के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन करते भामसं के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय ने प्रदेश के निर्माणी मजदूरों की माली दशा पर चिंता व्यक्त करते कहा कि हम छत्तीसगढ़ में निर्माण मजदूरों के सबसे बड़े संगठन है इस नाते इस क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना हमारी अहम जवाबदेही है। उन्होंने क्षेत्रवार मजदूर प्रतिनिधियों से चर्चा की। संगठन विस्तार के मंत्र दिए व आंदोलन प्रारंभ करने के निर्देश भी जारी किए व कहा कि भामसं राष्ट्रहित, उद्योग हित व मजदूर हित के व्यवहारिक सिद्धांत के आधार पर कार्य करने वाला संगठन है। हम केवल श्रमिक समस्याओं के लिए ही संघर्ष नहीं करते, बल्कि मजदूरों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर रणनीति बनाते हैं।


अन्य पोस्ट