राजनांदगांव

श्री दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। श्री दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति शक्तिधाम दुर्गा चौक राजनांदगांव की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समिति द्वारा मंगलवार को रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 75 बच्चों ने भाग लियाञ आयोजन समिति के सचिव रीतेश देवांगन ने बताया कि 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए दो वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने समिति द्वारा दिए गए मां दुर्गा के विभिन्न रेखाचित्रों में अपनी पसंद के रंग भरकर चित्रों को सजीव कर दिया। प्रतियोगिता के पश्चात विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को कलर बाक्स भी दिए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक पुनाराम यादव ने विजयी प्रतिभागियों को चिन्हांकित किया। मंच का संचालन राजू सोनी एवं सनमय श्रीवास्तव ने किया। अतिथि के रूप में राजेश श्रीवास्तव, गोपीराम पेढरिया, उदेराम देवांगन, रीतेश देवांगन, अजय श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, गोपीराम देवांगन आदि उपस्थित थे।