राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि समय-सीमा के पत्रों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि लंबित पत्रों के निराकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं मुख्यमंत्री जनचौपाल के माध्यम से प्राप्त पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते निर्धारित तिथि 21 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण में अनावश्यक विलंब न करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबन बनाने की दिशा में मातृवंदन योजना संचालित किया जा रहा है, जिले के ऐसी महिलाएं जो पात्रता रखती हो और जिन्होंने पूर्व में पंजीयन कराया हो ऐसे हितग्राहियों को योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
जिले के अंतर्गत सिकलसेल एवं एनीमिया को जड़ से खत्म करने उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते कहा कि सभी छात्रावास, आश्रम एवं विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में इसकी जांच किया जाए। छात्र-छात्राओं में इसका लक्षण पाए जाने पर समुचित उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विस्तार बढ़ाने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत सदस्यता अभियान चलाने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि देयकों के भुगतान निर्धारित टीडीएस कटौती एवं जीएसटी कटौती उपरांत ही करें। निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते समस्त देयकों का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगामी खरीफ सीजन के अंतर्गत धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लिया जाए। धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता के साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें।
साथ ही अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।