राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। करवारी फारेस्ट रेस्ट हाउस में खाना बनाने वाले मजदूर से गाली-गलौज कर शराब पीने उसकी जेब से पैसे निकालने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। ज्ञात हो कि उक्त आरोपियों में से एक आरोपी के विरूद्ध सीएचसी डोंगरगढ़ के अंदर घुसकर गाली-गलौज करने का अपराध दर्ज है।
मिली जानकारी डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी प्रार्थी चंद्रशेखर वर्मा जो करवारी फारेस्ट नाका में खाना बनाने मजदूरी कार्य करता है। 8 व 9 अक्टूबर की दरम्यानी रात करवारी फारेस्ट रेस्ट हाउस में खाना गरम कर मेला ड्यूटी में आए अधिकारियों के लिए खाना परोस रहा था। उसी समय डोंगरगढ़ का राहुल ओझा और विमल अग्रवाल खाना बनाने वाले रूम में जाकर अपने आपको पत्रकार कहते प्रार्थी के साथ गाली-गलौज कर खाना लगाओ कहा। प्रार्थी द्वारा अभी साहब लोगों को खाना दूंगा कहने पर राहुल ओझा और विमल अग्रवाल ने शराब पीने पैसे दो कहते प्रार्थी के पैंट की जेब में हाथ डालकर 500 रुपए निकाल लिए और धक्का-मुक्की करते जान से मारने की धमकी दी। इसकी लिखित शिकायत पर डोंगरगढ़ थाना में धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार इसके एक माह पूर्व आरोपी राहुल ओझा द्वारा शराब के नशे में सीएचसी डोंगरगढ़ के प्रसव कक्ष में घुसकर गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में धारा-221, 296 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है।