राजनांदगांव

जनदर्शन में मानपुर पटवारी को हटाने व निजी भूमि का मुआवजा दिलाने गुहार
10-Oct-2024 3:05 PM
जनदर्शन में मानपुर पटवारी को हटाने व निजी भूमि का  मुआवजा दिलाने गुहार

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर जनदर्शन में 25 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। 

कलेक्टर जनदर्शन में मानपुर अंतर्गत ग्राम कहडबरी के समस्त ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 930 अंडरब्रिज सडक़ निर्माण हेतु राजपत्र प्रकाशन भू-अर्जन भूमि रकबा में त्रुटि सुधार करके मुआवजा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। ग्राम कुम्हारी के शेषकुमार ने पटवारी प्रशांत धुर्वे मानपुर हल्का नं. 03 को हटवाने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। मोहला के ग्राम दनगढ़ निवासी धनसिंह ने लगानी भूमि के रजिस्ट्री के संबंध में आवेदन दिया। अं.चौकी के ग्राम दोडक़े निवासी रामचंद ने शिवनाथ पर पुलिया निर्माण के सडक़ में दबी निजी भूमि का मुआवजा राशि के संबंध में आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार अं.चौकी, बिहरीकला, बागनारा, बिहरीखुर्द, हाथीकन्हार, निचेकोहड़ा के समस्त ग्रामवासियों ने उद्यानिकी साग-सब्जी का फसल बीमा राशि एआईसी ऑफ इंडिया कंपनी से दिलवाए जाने के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में गुहार लगाई है।
 इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।
 


अन्य पोस्ट