राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। संस्कारधानी में मां बम्लेश्वरी देवी संयुक्त सेवा पंडाल श्री बागेश्वर धाम उत्सव भवन में पदयात्रियों की सेवा अनवरत की जा रही है। उक्त जानकारी देते समिति के पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, राकेश ठाकुर, निकुंज सिंघल, योगेश्वर साहू व सूरज गुप्ता ने बताया कि सेवा व धर्म के क्षेत्र में अनवरत रूप से सेवा देने वाले, समाजसेवियों, धर्मसेवी व्यक्तित्व को राजनांदगांव रत्न से सम्मानित किया जाता है।
पिछले नवरात्र में समाज सेवा क्षेत्र में डॉ. डीसी जैन को प्रदाय किया गया था। इस नवरात्र में आयोजन समिति के सेवकों व अध्यक्षद्वय संदेश जैन, मधु खंडेलवाल व सभी की सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इसमें धर्मसेवा के क्षेत्र में राजनांदगांव रत्न का सम्मान दिया जा रहा है, जो कि भागवताचार्य पं. विनोद गोस्वामी को दिया जा रहा है, जो धर्म-सेवा के क्षेत्र में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति ओजस्वी वाणी से जन-जन तक मानवता व धर्म का संदेश प्रसारित कर अपना धार्मिक योगदान दे रहे हैं। 9 अक्टूबर को संध्या 5.30 बजे नवरात्र अवसर पर मां भगवती की महिमा पर प्रवचन पं. विनोद गोस्वामी के श्रीमुख से किया जाएगा।
तत्पश्चात श्री बागेश्वर महादेव मां बम्लेश्वरी दुर्गा माता की महाआरती के साथ-साथ राजनांदगांव रत्न का सम्मान उन्हें, धर्म सेवा संस्थाओं, समाजों के प्रमुखों, की उपस्तिथि में आयोजन समिति द्वारा सम्मान प्रदाय किया जाएगा।