राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। नवा बिहान के तहत सायबर जागरूकता और एक युद्ध नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान के तहत जिलेभर की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार 5 से 19 अक्टूबर तक जिलेभर में नवा बिहान के तहत सायबर जागरूकता एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 6 अक्टूबर को लालबाग पुलिस द्वारा पेंड्री मेडिकल कॉलेज परिसर एवं ग्राम जंगलपुर व रामपुर में सायबर अवेयरनेस पाम्प्लेट चस्पा किया गया।
वहीं छुरिया पुलिस द्वारा ग्राम भोलापुर में कार्यक्रम आयोजित कर 90 ग्रामीणों को, सोमनी पुलिस द्वारा ग्राम टेडेसरा साप्ताहिक बाजार में 60 ग्रामीणों को, गैंदाटोला पुलिस द्वारा ग्राम मातेखेड़ा साप्ताहिक बाजार में 40 ग्रामीणों, घुमका पुलिस द्वारा ग्राम हडुवा एवं मासूल में 100 ग्रामीणों, चिखली पुलिस चौकी द्वारा विजन कोचिंग सेंटर में 50 बच्चों को जागरूक कर पाम्प्लेट वितरण किया गया।
इधर चिचोला पुलिस चौकी द्वारा ग्राम उरईडबरी बाजार चौक के दुर्गा पंडाल में 60 ग्रामीणों को, सुकुलदैहान पुलिस चौकी द्वारा मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने वाले 400 पैदल दर्शनार्थियों को सायबर अवेयरनेस एवं नशा मुक्ति पाम्प्लेट वितरण कर बढ़ते साइबर क्राईम के बारे में जानकारी देते सतर्क रहने की समझाईश दी गई।
साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से समझाईश दी। साथ ही हाटबाजार व सार्वजनकि जगहों तथा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को कुल 510 पाम्पलेट वितरण व चस्पा किया गया।