राजनांदगांव

शराब परिवहन करते 3 आरोपी पकड़ाए
07-Oct-2024 4:11 PM
शराब परिवहन करते 3 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव के पास घेराबंदी कर 3 आरोपियों को अवैध शराब परिवहन करने के मामले में पकडक़र कार्रवाई की। आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों के पास से 390 पौवा देशी प्लेन शराब एवं दो नग मोटर साइकिल को जब्त किया। वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक से एक बटनदार धारदार चाकू जब्त किया गया, जिसे अभिरक्षा में लेकर मान. किशोर न्याया बोर्ड में पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर को डोंगरगांव पुलिस को सूचना के आधार पर रेड कार्रवाई की। आरोपियों के पास से सफेद रंग के तीन बोरियों में कुल 390 पौवा मिला एवं दो मोटर साइकिल और एक धारदार चाकू स्टील का बटनदार को जब्त कर 3 आरोपियों दीपेश राजपूत (28), शुभम गजभिये (24) एवं मयंक सोनटेके (24) को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि नाबालिग के कब्जे से एक धारदार चाकू स्टील जब्त कर अभिरक्षा में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया एवं नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। 


अन्य पोस्ट