राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के विरोध में भरी हुंकार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। शहर में बीते 8 माह से लगातार अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शहर कांग्रेस ने सोमवार को मठपारा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि राजनांदगांव शहर में विगत 8 माह से लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। विद्युत वितरण् कंपनी मेन्टेनेंस के नाम पर घंटो बिजली अवरूद्ध कर देती है, ताकि आने वाले समय में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से हो, किन्तु वहीं स्थिति अघोषित विद्युत कटौती बनी हुई है। जिसके कारण उद्योगपति, व्यापारी, रोजमर्रा काम करने वाले मजदूर, श्रमिक बाहुल्य वर्ग सहित पूरे शहर के नागरिक हताश व परेशान हैं। जबकि राजनांदगांव जिला पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह यहां के विधायक हैं। इनके बावजूद घंटों बिजली अवरूद्ध रहती है। कई बार ध्यानाकर्षण यहां के विधायक को कराने के बावजूद भी समस्या यथावत है। कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां के विधायक डॉ. रमन सिंह अपने क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था नहीं सुधार पा रहे हैं।
शहर के किसी भी क्षेत्र में कभी भी दिन हो या रात अघोषित विद्युत कटौती बिना कोई सूचना के घंटों तक रहती है।
कांग्रेसियों ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि अघोषित विद्युत कटौती तत्काल बंद कर बिजली व्यवस्था को सुदुढ़ कर सुचारू रूप से संचालन कर शहर के नागरिकों को राहत दें, वरना आगामी दिनों में इस जनहित मुद्दे को लेकर कांग्रेसजन उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, धनेश पाटिला, माया शर्मा, महेश साहू, मनीष साहू, राजेश चौहान, मनीष गौतम, आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, रूपेश दुबे, विशु आजमानी शामिल थे।