राजनांदगांव

जिले की पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक
07-Oct-2024 3:16 PM
जिले की पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
नवा बिहान के तहत जिलेभर में सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 5 से 19 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। सायबर सेल एवं कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, डोंगरगांव, गैंदाटोला, घुमका एवं पुलिस चौकी सुरगी, चिचोला द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूलों में कार्यशाला लगाकर बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक किया गया। 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते सोशल मीडिया में व्यवहार करने, सायर स्टाकिंग व फेंक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने, सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसेटिव जानकारी शेयर नहीं करने एवं मजबूत पासवर्ड बनाने, फेंक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस, डिजिटल अरेस्ट की धमकी, ठगी करने, एपीके फाईल लिंक को ओपन नहीं करने समेत अन्य अपराधों के बारे में रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड होने पर सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज कररने तथा पुलिस व सायबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराने जागरूक किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 5 से 19 अक्टूबर तक जिले में नवा बिहान के तहत सायबर जागरूकता एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 5 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस द्वारा स्टेट स्कूल के करीबन 200 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों सहित 50 ग्रामीण उपस्थित थे। 

इधर लालबाग पुलिस ने रेवाडीह हाईस्कूल एवं ज्ञान ज्यूति स्कूल के करीब 100 विद्यार्थियों, गैंदाटोला पुलिस द्वारा शा.उ.मा. शाला के 429 स्कूली बच्चों, घुमका पुलिस द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल उपरवाह के 310 एवं खैरझिटी हायर सेकंडरी स्कूली के 210 कुल 520 स्कूली बच्चे एवं शिक्षकों, डोंगरगांव पुलिस द्वारा भारतीय पब्लिक स्कूल डोंगरगांव के 300 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों, बसंतपुर पुलिस द्वारा गुजराती पब्लिक स्कूल के 150 विद्यार्थियों व शिक्षकों, पुलिस चौकी सुरगी द्वारा ग्राम धामनसरा के 250 स्कूली बच्चों व शिक्षकों सहित 50 ग्रामीण उपस्थित थे। इधर चिचोला पुलिस चौकी द्वारा एलबी नगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 80 विद्यार्थी व शिक्षकों, सायबर सेल पुलिस द्वारा राजेश्वरी करूण हायर सेकंडरी स्कूल के 150 विद्यार्थियों को सायबर सुरक्षा अभियान के तहत साइबर क्राईम के बारे में बताया गया। 


अन्य पोस्ट