राजनांदगांव

वाहनों में कबाड़ परिवहन, घेराबंदी कर पकड़ा
07-Oct-2024 2:55 PM
वाहनों में कबाड़ परिवहन, घेराबंदी कर पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
कबाड़ का परिवहन करने के मामले में पुलिस ने खैरागढ़ इलाके में दो वाहनों से बड़ी मात्रा में कबाड़ को जब्त किया। इससे कबाड़ के कारोबार से जुड़े व्यवसायियों में हडक़ंप की स्थिति है। पुलिस ने दोनों वाहनों के कबाड़ को जब्त कर वाहनों के चालकों व परिचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर को पेट्रोलिंग के दौरान खैरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक 12 चक्का ट्रक और एक 407 पिकअप वाहन में लोहे का टीन, तार आदि कबाड़ी सामान भरा हुआ है, जो जालबांधा-दुर्ग और बाजार अतरिया की ओर जा रहा है। सूचना पर खैरागढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना से अलग-अलग दो टीम बनाकर बीबीसी पेट्रोल पंप एवं इतवारी बाजार तिराहा के पास नाकाबंदी कर एक 12 चक्का ट्रक और बीबीसी पेट्रोल पंप पास अमलीपारा में एक पिकअप को रोककर चेक करने पर ट्रक में कबाड़ सामग्री साइकिल, ड्रम, लोहे का राड़, तेल टीना एवं अन्य कबाड़ सामान भरा हुआ मिला। ट्रक ड्राईवर श्यामकांत पांडेय और हेल्फर हीरा सिंह मार्कंडेय से पूछताछ किया गया। कबाड़ सामान को वजन कराने पर 4920 किलोग्राम कीमती 70 हजार और पिकअप में 5030 किलोग्राम कबाड़ लोहा सामान कीमती 90 हजार रुपए भरा मिला। इसके ड्राईवर साबिर मेमन और हेल्फर जयप्रकाश सिंह को कबाड़ सामान का कागजात पेश करने कहा गया। इस पर उन्होंने बिना कागजात कबाड़ सामान परिवहन करते पाए जाने पर दोनों वाहनों के कबाड़ी सामान चोरी के सामान होने के संदेह पर दोनों वाहन को धारा 35(1), (ई) भा.ना.सु.सं.ध. 303(2), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत जब्त किया गया।

पुलिस ने श्यामकांत पांडेय 62 साल निवासी कृष्णा नगर नागपुर, हीरासिंह मारकंडे 34 साल निवासी जुरलाखुर्द घुमका, साबिर मेमन एवं जयप्रकाश सिंह के विरूद्ध धारा 35(1)(ई) भा.ना.सु.सं/303(2), 3(5) भा.न्या.सं. तैयार कर जांच में लिया गया एवं जब्तशुदा संपत्तियों के स्वामियों का पता तलाश किया जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट