राजनांदगांव

सरपंच के निजी थ्रेसर मशीन में आगजनी
06-Oct-2024 3:49 PM
सरपंच के निजी थ्रेसर मशीन में आगजनी

 भंवरमरा की घटना, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। शिवनाथ नदी से सटे भंवरमरा में एक थ्रेसर मशीन को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। थ्रेसर मशीन के मालिक गांव के सरपंच हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक भंवरमरा की महिला सरपंच प्रेमलता साहू के पति के पास थ्रेसर मशीन है। सरपंच पति धर्मेन्द्र साहू के मालिकाना हक वाली इस मशीन को बीती रात अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। जिसके चलते थ्रेसर मशीन के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें प्रमुख रूप से टायर और अन्य सामान शामिल हैं। इस तरह थ्रेसर मशीन जलने से डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान होने अंदेशा है।  बताया जा रहा है कि यह घटना गांव की अंदरूनी गुटबाजी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अलग-अलग बिन्दुओं के आधार पर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट