राजनांदगांव

शराब संग आरोपी पकड़ाया
06-Oct-2024 3:48 PM
शराब संग आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आदतन शराब कोचिया पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अनेक मामले दर्ज हैं। इधर एक अन्य मामले में अशांति फैलाने वाले बदमाश पर भी पुलिस ने कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर सेे सूचना मिली कि मोतीपुर स्कूल मैदान के पीछे अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी धनेश भीमरे 38 साल निवासी मोतीपुर को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 19 पौवा गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 2090 रुपए व बिक्री रकम 270 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

 अशांति फैलाने वाले पर कार्रवाई

इधर एक अन्य मामले में अनावेदक तरनदीप सिंग शराब के नशे में मालवाहन चालक और आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज कर वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा था। सूचना पर मौके पर राहगीरों और पुलिस द्वारा समझाईश दी गई, लेकिन आक्रोशित  होने लगा, संज्ञेय अपराध की आशंका पर बदमाश तरनदीप सिंग (25) को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट