राजनांदगांव

शहर को स्वच्छ, सुन्दर बनाकर कायाकल्प करने सभी आएं आगे - रमन
04-Oct-2024 2:52 PM
शहर को स्वच्छ, सुन्दर बनाकर कायाकल्प करने सभी आएं आगे - रमन

श्रमवीरों को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को गांधी सभागृह नगर पालिका निगम में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में शामिल हुए। 

विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमवीरों को सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हम सभी ने और पूरे देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही पखवाड़ा मनाया है। जिसके अंतर्गत पौधरोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हम सभी को एक जैसा बनाया है और सभी का रक्त लाल है। मानवता की दृष्टि से ऊंच-नीच, छुआछूत की भावना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए कार्य करने हेतु हम सभी को आगे आना होगा। गांधी कहते हैं कि अपने आसपास और परिवेश में साफ-सफाई करने के साथ ही अपने मन को साफ रखें। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव शहर का कायाकल्प तभी होगा, जब हम सभी श्रमदान करते स्वच्छता के लिए अपना योगदान देंगे। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वे अपने शहर और अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करें। 

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए लगातार कार्य किया गया। सभी वार्डों में स्वच्छता को स्वीकार करते हुए जनसहभागिता से साफ-सफाई के लिए निरंतर कार्य किया गया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनसहभागिता से चलाया गया तथा इस दौरान शहरी क्षेत्रों में व्यापक तौर पर साफ-सफाई की गई। 

गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बुधवार को दुर्गा चौक लखोली में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. सिंह ने दुर्गा चौक लखोली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंतीपर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 अक्टूबर से प्रारंभ करके 2 अक्टूबरतक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के रूप में पूरे देश में सबने मिलके स्वच्छता के महाअभियान में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई है। 


अन्य पोस्ट