राजनांदगांव

डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन
03-Oct-2024 3:50 PM
डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। गैंदाटोला क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव के दो दर्जन ग्रामीणों की आंखों का परीक्षण कराया गया। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा उदयाचल चेरिटेबल आई केयर हास्पिटल के सहयोग से ग्रामीणों के आंखों का सफल आपरेशन कराया गया। उक्त आयोजन सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत की गई।  मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों के आंखों के परीक्षण के लिए उदयाचल चेरिटेबल आई केयर हास्पिटल राजनांदगांव में शिविर का आयोजन कराया गया। 


अन्य पोस्ट