राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। क्वांर नवरात्रि पर्व पर लायंस इंटरनेशनल सिटी राजनांदगांव गरबा उत्सव 2024 की धूम रहेगी। जगज्जननी मां दुर्गा की पूजा-आराधना के साथ मातारानी की शान में रास-गरबा व डांडिया नृत्य करने के शौकिनों के लिए शहर के गायत्री विद्यापीठ मैदान में गरबा उत्सव की रंगारंग छंटा बिखरेंगी। लोग बड़ी संख्या में डांडिया, रास गरबा कार्यक्रम में भाग लेकर मातारानी के चरणों में अपनी श्रद्धा भावना के पुष्प अर्पित करेंगे।
लायंस गरबा चेयरमैन राजेश माखीजा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लायंस के गरबा उत्सवों में तेज आवाज वाले डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसके स्थान पर बाहर से कलाकारों को बुलाकर लाईव म्यूजिक द्वारा रंगारंग गरबा कार्यक्रम किया जा रहा है। आज से कंचनबाग में लाईव म्यूजिक व रंग-बिरंगी लाइटिंग के बीच लायंस क्लब के रास-गरबा उत्सव की सतरंगी छंटा बिखरेगी। जिसके आनंद में रगरबा प्रेमी देर तक डूबे नजर आएंगे। लायंस क्लब के बृजकिशोर सुरजन, तरणदीप आरोरा, शारदा तिवारी, राजा माखीजा, संतोष लोहिया आदि ने बताया कि इस बार राज इंपीरियल के बजाय शहर के गायत्री विद्यापीठ स्कूल मैदान कंचनबाग में रास-गरबा उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम किया जा रहा है।