राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। सनातन धर्म सेवा परिवार सहित 11 धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से सनातन संस्कृति व परंपरा अनुसार गरबा का आयोजन करने आयोजन समितियों से अनुरोध किया।
राजनंादगांव के सनातन धर्म सेवा परिवार के युवा शहर अध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि सनातन संस्कृति का अलख जगाने का पदाधिकारियों ने संस्कारधानी की विभिन्न गरबा उत्सव समितियों से मुलाकात कर उन्हें एक अनुरोध पत्र सौंपा है। जिसमें आयोजन समितियों से कहा कि सनातन संस्कृति और सभ्यता को संभालने व संजोने की जिम्मेदारी उनकी है। नवरात्र पर्व में माता को गरबा नृत्य कर रिझाने का उत्सव है । गरबा उत्सव शामिल होने वालों का स्वागत सनातन संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर प्रवेश, गरबा क्षेत्र की स्वच्छता व पवित्रता का ध्यान रखने, पारंपरिक वेशभूषा में गरबा करने, धार्मिक एवं देश भक्ति सहित फिल्मी भजनों पर गरबा उत्सव आयोजन करने, गरबा उत्सव में नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने का अनुरोध किया। सभी गरबा उत्सव आयोजन समितियां ने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर संतोष पटाक, राकेश ठाकुर, राहुल अग्रवाल, महेश शर्मा, पंकज गुप्ता, विकास नारायण, संदेश जैन, मौसमी शर्मा, ममता शर्मा, राजेश शर्मा, मयंक शर्मा, सूरज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, सरला खंडेलवाल, शारदा तिवारी उपस्थित होकर सभी से सनातन संस्कृति के अनुसार गरबा आयोजन का अनुरोध किया है।