राजनांदगांव

विवाहिता से छेड़छाड़, फरसा लेकर परिवार को दौड़ाया
03-Oct-2024 3:07 PM
विवाहिता से छेड़छाड़, फरसा  लेकर परिवार को दौड़ाया

राजनांदगांव,3 अक्टूबर। लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहित महिला से छेड़छाड़ व रिपोर्ट लिखाने पर पीडि़ता के पति व परिवार को हथियार लेकर दौड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुलशन देवांगन प्रार्थिया को बहुत प्यार करता हूं, कहकर बुरी नियत से हाथ-बांह पकडक़र मुझसे इसी तरह मिल, अपने पति को मत बताना कहकर गंदी-गंदी बात करने लगा, तब प्रार्थिया जाने लगा। आरोपी द्वारा तुम किसी को कुछ नहीं बताओगे, कहकर परिवार वालों का कसम देने लगा और छोड़ा।  इन सब घटना के बारे में प्रार्थिया अपने परिवार को बताई तो प्रार्थिया के पति द्वारा गुलशन को फोन कर घर बुलाने पर वह फरसा लेकर घर आया और प्रार्थिया के परिवार वालों को फरसा लेकर जान से मारने के लिए दौड़ाने लगा, जिसे प्रार्थिया व उसकी सास बीच बचाव किए, जो आरोपी गुलशन द्वारा थाना में रिपोर्ट लिखाओगे तो तुम्हारे पति एवं परिवार को जान से मार दूंगा, कहकर धमकी देने लगा।

रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 74, 75, 351(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी गुलशन देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार  करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फरसा को जब्त कर प्रकरण में  धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ा गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट