राजनांदगांव

महिला पटवारी से गाली-गलौज व धमकी, वकील पर एफआईआर
03-Oct-2024 2:44 PM
महिला पटवारी से गाली-गलौज व धमकी, वकील पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। गंडई में पदस्थ एक महिला पटवारी के साथ एक अधिवक्ता द्वारा अश्लील  गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि महिला पटवारी द्वारा शिकायत की गई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई की पटवारी हल्का नं. 14 की पटवारी सिवानी मिश्रा ने गंडई पुलिस से शिकायत करते बताया कि 30 सितंबर को कोर्ट परिसर में वकील सतीश सिंघानिया द्वारा मुझे गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालकर मेरे ऊपर हमला किया। रिपोर्ट पश्चात सिंघानिया द्वारा घटित करना पाए जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला पटवारी शिवानी मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर को शाम करीबन 4 बजे वह अपने ऑफिस में गिरदावरी कार्य कर रही थी, तभी वकील सतीश सिंघानिया फोन कर  गोलियां देने लगा और बोला कि मेरा किसान तोरन वर्मा का चप्पल घिस जा रहा है, तुम्हारे आफिस का चक्कर लगाते-लगाते, तुम अभी तत्काल तहसील न्यायालय पहुंचो कहकर धमकाया।

तत्पश्चात महिला पटवारी तहसील न्यायालय पहुंची और एसडीएम को अपना लेपटॉप दिखाई। जिसमें किसान तोरन वर्मा का नामांतरण पीठासीन अधिकारी के आदेश के लिए लंबित दिखाया गया है, तब नायब तहसीलदार चंद्रवंशी द्वारा वकील सतीश सिंघानिया को समझाया गया कि आदेश हमारे द्वारा नहीं दिया गया है, तब पटवारी द्वारा रिकार्ड दुरूस्तीकरण कैसे कर सकती है।

 इसके बाद सतीश सिंघानिया और भडक़ गया और कोर्ट परिसर में महिला पटवारी को इसी वक्त काम  करना पड़ेगा, कहकर तहसीलदार के सामने तेज आवाज में गालियां देने लगा, अभी इसी वक्त रिकार्ड दुरूस्ती करो नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा बोला, तब तहसीलदार समझाने लगे, तब भी बार-बार भडक़कर धमकी देने लगा।

इस दौरान महिला पटवारी बेहोश हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।  महिला पटवारी ने रिपोर्ट में कहा कि वह कोर्ट परिसर में घूम-घूमकर उसके चरित्र के बारे में लांछन लगा रहा था, अकेली महिला पटवारी गांव-गांव में घूमकर काम करती है। सतीश सिंघानिया के धमकाने से वह अत्याधिक डरी-सहमी है। अपना शासकीय काम नहीं कर पा रही है। यदि उसके साथ कोई घटना होती है तो उसका जवाबदार वकील सतीश सिंघानिया होगा।


अन्य पोस्ट