राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। महापौर हेमा देशमुख को शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक का नाम महाकाल चौक के रूप में नामकरण करने पर शहरभर के विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से सिलसिलेवार बधाई मिल रही है। धार्मिक संगठनों ने महापौर के इस फैसले की भूरि-भूरि प्रशंसा करते उन्हें साधुवाद दिया है।
मानव मंदिर चौक राजनंादगांव शहर का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित चौक है। मानव मंदिर चौक से अलग-अलग इलाके के लिए मार्ग गुजरते हैं। शहर का यह एक बड़ा व्यापारिक केंद्र भी है। लंबे समय से इस चौक का नाम महाकाल के नाम किए जाने की नाम उठती रही है। सामान्य सभा की बैठक में महापौर ने अपने वादे के अनुरूप इस चौक का महाकाल चौक के नाम कर दिया है।
महापौर ने सामान्य सभा की बैठक में अन्य मार्ग और चौक का भी नामकरण किया है। जिसमें मानव मंदिर चौराहे को लेकर लोगों में ज्यादा दिलचस्पी थी। शहर की जनता की आवाज और उनकी इच्छा के अनुरूप यह नामकरण किया गया है।
बताया जा रहा है कि महापौर के इस फैसले से धार्मिक संगठन काफी प्रफुल्लित है। इसी के चलते उन्हें विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, महाकाल सेवा समिति समेत अन्य संगठन ने महापौर को उनके इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इस बैठक में अन्य मार्गों और चौराहों का नाम विभिन्न विभूतियों के नाम किए जाने का निर्णय किया गया है। इस विषय का विपक्षी भाजपा पार्षदों ने भी विरोध नहीं किया। बताया जा रहा है कि राजनंादगांव शहर की सांस्कृतिक माहौल के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने निगम में नामकरण के विषय को सर्वसम्मति से पास किया। इस बीच महापौर के फैसले की सभी वर्गों ने सराहना की है।