राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। खालसा सेवा दल के संयोजक मोहन सिंग ढल्ला ने नगर निगम के सदन में जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर चौक का महाराजा रंजीत सिंग के नामकरण किए जाने पर महापौर हेमा देशमुख, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु एवं पार्षदों का आभार व्यक्त किया है।
खालसा सेवा दल के संयोजक मोहन सिंग ढल्ला ने कहा कि खालसा सेवा दल के प्रतिनिधि मंडल ने पिछले कुछ माह पूर्व महापौर हेमा देशमुख से प्रत्यक्ष भेंट कर जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर चौक का नाम महराजा रंजीत सिंह के नाम पर किए जाने का आवेदन लगाया था, जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की थी और सदन में पास कराने का विश्वास दिलाया था। जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर चौक को महाराजा रंजीत सिंह के नामकरण की आम सहमति होने से सिख समाज, परिवहन संघ एवं खालसा सेवा दल में हर्ष व्याप्त है और निगम के समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता है।