राजनांदगांव

कल पितृ मोक्ष अमावस्या
01-Oct-2024 3:59 PM
कल पितृ मोक्ष अमावस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर।
पूर्वजों की याद में मनाए जाने वाला पितृपक्ष 2 अक्टूबर को समापन होगा।  ज्ञात हो कि बीते 18 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो गया था। 
मृतात्माओं की शांति के लिए पखवाड़ेभर तक घरों में शांति-पूजा हुई,  वहीं रोजाना तालाबों और सरोवरों में लोग पितरों के लिए जल अर्पित किया। 

हिन्दू धर्म में पितृपक्ष के दौरान नए कार्य की शुरूआत नहीं की जाती। साथ ही दिवंगत आत्माओं की याद में विशेष भोजन बनाए जाते हैं। रोज सुबह पितरों को भोजन चढ़ाया जाता है। पितृपक्ष में घरों में मृतात्माओं के लिए भजन-कीर्तन के अलावा शांतिपाठ भी कराए गए।  इधर कल 2 अक्टूबर को पितृ मोक्ष अमावस्या है। 

कल पितृपक्ष के अंतिम दिन जातक अपने पितरों को अंतिम विदाई देकर परिवार की खुशहाली की मंगलकामना करते विदाई देंगे। 
तत्पश्चात दूसरे दिन यानी 3 अक्टूबर को नवरात्र पर्व प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही लोग नए कामों और शुभ कार्यों को कर सकेंगे। वहीं दुकानों का शुभारंभ, गृह प्रवेश जैसे अन्य शुभ कार्यों को कर सकेंगे। 

इधर, जातक पितरों को विदाई देने और नवरात्र पर्व के शुभारंभ को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट