राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। शहर के तुलसीपुर के बंद रेल्वे क्रॉसिंग के समीप रविवार दोपहर को एक व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्प्रींगदार धारदार चाकू एवं दो मोटर साइकिल व दो मोबाइल जब्त किया है। बताया गया कि चारों आरोपी आदतन अपराधी हैं। पूर्व में भी हत्या के प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को दोपहर लगभग 2 से 2.30 बजे के मध्य पुलिस को सूचना मिली कि अमित बरई के पान ठेला के सामने रेल्वे फाटक तुलसीपुर के पास दोपहर करीब 1.30 बजे एक व्यक्ति को 4 लोगों द्वारा धारदार वस्तु से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम ईश्वर उर्फ बहादुर बंसोड़ (40) बख्तावर चाल गली नं.01 तुलसीपुर के रूप में शिनाख्ती हुई। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 628/24 धारा 296, 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी के लिए तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना और घटनास्थल के आसपस लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपी हर्षित सिंह उर्फ हर्षु सरदार (24), पलाश मेश्राम (21), करण टाकरी (22) और अरमान खान उर्फ अफसार सिद्दकी (19) घटना में शामिल होना पता चलने पर उक्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार स्प्रींगदार चाकू, 2 मोटर साइकिल, दो मोबाइल जब्त किया गया। 30 सितंबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया जाएगा।