राजनांदगांव

डेढ़ दर्जन राजपत्रित अधिकारियों की लगेगी ड्यूटी
मंदिर व मेला स्थल में चप्पे-चप्पे पर रहेगी जवानों की नजर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। डोंगरगढ़ मेले के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था इस बार काफी सख्त होगी। शारदीय नवरात्रि पर्व ने चैत्र नवरात्रि की तुलना में पदयात्रियों की तादाद अपेक्षाकृत अधिक होती है। ऐसे में पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा भार रहता है। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए न सिर्फ पदयात्री, बल्कि आसपास के राज्यों और समूचे छत्तीसगढ़ से भक्त पहुंचते हैं। डोंगरगढ़ में नीचे मंदिर से लेकर ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की तैयारी कर ली गई है।
इस संबंध में राजनंादगांव रेंज आईजी दीपक झा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कड़े बंदोबस्त के बीच भक्तों की समुचित दर्शन व्यवस्था की गई है। रेंज के सभी जिलों के जवान और अतिरिक्त बल मेले में तैनात किया जाएगा।
इधर डोंगरगढ़ मेले के लिए एक हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से स्थानीय आला अफसरों ने अतिरिक्त बल की मांग की है। राज्य के अलग-अलग जिलों से मेला ड्यूटी के लिए जवानों का दस्ता डोंगरगढ़ पहुंच रहा है। 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले क्वांर नवरात्र में जवानों की बारी-बारी ड्यूटी लगाई जाएगी। पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग पार्टी हाईवे में 24 घंटे गश्त करेगी। डोंगरगढ़ के क्षीरपानी और रोपवे स्थल में भी जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा डोंगरगढ़ शहर के चारो दिशाओं में बेरिकेट्स लगाकर बड़े व भारी वाहनों के मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा।
संदिग्धों की सूचना दें पुलिस को
क्वांर नवरात्र पर्व को लेकर सोमवार को एसडीएम मनोज मरकाम, एसडीओपी आशीष कुंजाम, नायब तहसीलदार सत्यपाल एवं डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बैठक ली। बैठक में नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, स्वास्थय विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारीगण, डोंगरगढ़ क्षेत्र के होटल/लॉज संचालकों, मेला पार्किंग वालोंं एवं मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों, ऑटो चालकों सहित गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। बैठक में क्वांर नवरात्र की तैयारी को लेकर एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थितजनों से सुझाव लिया गया। वहीं पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पार्किंग स्थल में रेट लिस्ट लगाने, रसीद देने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए। वहीं होटल, ढ़ाबा व लॉज संचालकों को लाज में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरा पता, पहचान पत्र सहित आने-जाने व ठहरने के कारण सहित जानकारी रखने व रजिस्टर में इंद्राज करने व संदिग्ध लगने पर तत्काल थाना में सूचना देने, होटल-ढ़ाबा व लॉज में सीसीटीवी कैमरा लगाने व खराब को ठीक करवाने के निर्देश दिए।
जिले के देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में जसगीतों की होगी गूंज
आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र पर्व पर जिलेभर के मंदिरों व पूजा पंडालों में मातारानी की भक्ति के बीच जसगीतों की गंूज सुनाई देगी। श्रद्धालु जहां माता का दर्शन कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा-अर्चना करेंगे। इधर नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु मनोकामना ज्योत जलाकर परिवार की मंगलकामना करेंगे।
नवरात्र से पहले बढ़े तेलों के दाम
नवरात्र पर्व पर जहां लोग मनोकामना ज्योत जलाएंगे। वहीं तेलों के दाम में भी इजाफा हो गया। प्रति लीटर तेल के दाम में 10 से 15 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। ऐसे में जहां मंदिरों और पूजा पंडालों में जोत जलाने में भी महंगाई ने अपना असर डालना शुरू कर दिया है। वहीं गृहणियों के बजट भी गड़बड़ाने की आशंका प्रबल हो गई है।
फलों के दाम में भी बढ़ोत्तरी
नवरात्र पर्व के दौरान जहां तेलों के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है। वहीं फलों के दाम में भी इजाफा होने की आशंका प्रबल हो गई है।
नवरात्र पर्व के दौरान सेव, केला व अन्य फलों के दामों में भी 10 से 20 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। ऐसे में नवरात्र पर्व पर व्रत रखने व पूजा-अर्चना करने तथा फलों का चढ़ावा चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ेगी।