राजनांदगांव

खेल से युवाओं को मिलेगा बेहतर भविष्य-विक्रांत सिंह
01-Oct-2024 2:57 PM
खेल से युवाओं को मिलेगा बेहतर भविष्य-विक्रांत सिंह

जिपं उपाध्यक्ष ने किया कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर।
ग्राम करममतरा में क्रीड़ा मंडल एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारेाह में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। अध्यक्षता जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह ने की। 

कार्यक्रम को संबोधित करते विक्रांत सिंह ने कहा कि आज के दौर में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव-देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं, जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है।

श्री सिंह ने कहा कि करमतरा में ग्रामीणों द्वारा इस वर्ष रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। इसी कड़ी में आयश सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर जनसमूह एवं खिलाडिय़ों को संबोधित करते खेल को मानव जीवन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अहम हिस्सा बताया। इस दौरान लीला मिनेश साहू, जयप्रकाश साहू, यादवराम साहू, राधेचरण साहू, नरेंद्र साहू, हेमचन्द वर्मा, तिलक वर्मा, हरकराम साहू, तेजेश्वर साहू, परदेशी साहू, चन्द्रेश साहू, भूपेंद्र वर्मा, गजरु साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट