राजनांदगांव

पत्नी को प्रताडि़त करने का आरोप, बटालियन के आरक्षक पर जुर्म दर्ज
29-Sep-2024 8:16 PM
पत्नी को प्रताडि़त करने का आरोप, बटालियन के आरक्षक पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 सितंबर। 8वीं बटालियन के एक ट्रेड आरक्षक के खिलाफ पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किए जाने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पश्चात आरक्षक के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया है। अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस आरक्षक के विरूद्ध आगे की की कार्रवाई करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8वीं बटालियन के एक ट्रेड आरक्षक पर पत्नी ने मारपीट करने और घरेलू हिंसा की शिकार होने की शिकायत पुलिस से की थी। ट्रेड आरक्षक 8वीं बटालियन में बतौर कुक कार्यरत है। वर्तमान में उसकी पदस्थापना सुकमा जिले में है, लेकिन कुछ दिनों से वह बीमार होने की वजह से चिकित्सकीय अवकाश पर है।

सूत्रों का कहना है कि आरक्षक की पत्नी बालोद जिले की रहने वाली है।  लंबे समय से वह घरेलू हिंसा से त्रस्त थी। आरक्षक के खिलाफ कुछ मामलों में विभागीय जांच भी चल रही है।

 पुलिस ने संवेदनशील मामला होने की वजह से कार्रवाई को विभागीय तरीके से प्रारंभ किया है। जुर्म दर्ज होने की जानकारी से 8वीं बटालियन के अफसरों को पुलिस ने प्रथम सूचना दे दी है।


अन्य पोस्ट